कांग्रेस का आरोप, ‘नमस्ते ट्रंप’ की वजह से गुजरात में फैला कोरोना
कोरोना वायरस गुजरात में तेजी से फैल रहा है. यहां अब तक कोरोना संक्रमितों के 6 हजार से अधिक मामले आ चुके हैं. ऐसे में अब कोरोना वायरस को लेकर राज्य में राजनीति भी शुरू हो गई है. गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने आरोप लगाया है कि, ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम की वजह से राज्य में कोरोना का संक्रमण शुरू हुआ और ये काफी बढ़ गया है. उन्होंने इस मामले की जांच कराने की मांग की है. वहीं, बीजेपी ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है.
राज्य कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया है कि 24 फरवरी को राज्य में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसके बाद ही कोरोना वायरस का प्रसार राज्य में हुआ है. अमित चावड़ा ने कहा,
अमित चावड़ा ने कहा कि, जनवरी में ही WHO ने साफ-साफ कहा था कि कोरोना वायरस एक शख्स से दूसरे शख्स में फैलता है. संगठन ने सभी देशों को बड़े समारोह के आयोजन से परहेज करने को कहा था. लेकिन ऐसी चेतावनी के बावजूद केवल राजनीति के लिए ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम की योजना बनाई गई. गुजरात सरकार ने भी इसमें लाभ के लिए इसकी अनुमति दी.
ट्रंप के आने से पहले गुजरात में आए थे हजारों विदेशी
चावड़ा ने दावा किया है कि इस आयोजन में ट्रंप के आने से पहले ही हजारों विदेशी लोग अहमदाबाद पहुंच गए थे, जिससे कोरोना वायरस गुजरात में पहुंचा. वहीं, लाखों लोगों को बस में भर कर आयोजन में शामिल करने के लिए लाया गया था. उन्होंने कहा,