श्री राजीव सातवजी श्री अमित चावड़ाजी की संयुक्त पत्रकार वार्तालाप : 09-09-2018
- अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव और गुजरात कांग्रेसके प्रभारी – सांसद श्री राजीव सातवजी और गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमिटीके अध्यक्ष श्री अमित चावड़ाजी की संयुक्त पत्रकार वार्तालाप
- गिरता रुपया, महँगा तेल, मोदीजी के भाषण फ़ेल !
- जनता कबतक महँगाईका बोझ सहेगी ? मोदीजी, 2019 में माफ़ नहीं करेगी !
मोदी सरकारने साढ़े चार साल में, पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगाकर 11 लाख करोड़ रुपया कमाया ङो !
आज गुजरात प्रदेश कांग्रेस कार्यलयमें प्रदेश अध्यक्ष मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल-डीज़ल पर भारी टैक्स लगाए जानेसे पेट्रोल, डीज़ल और रसोई गैस की कीमतें आसमान छूने लगी हैं। पेट्रोल/डीज़ल पर भारी भरकम टैक्स लगा, पिछले 52 महीनोंमें मोदी सरकार 11 लाख करोड़ रु.से ज्यादा का मुनाफा कमा चुकी है। पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें इतिहास में सबसे ऊंचे पायदान पर है और आम लोग, मध्यमवर्ग, किसान, ट्रांसपोर्टर्स एवं स्मॉल और मीडियम बिज़नेस महंगाई के बोझ तले दब कर पीड़ासे कराहने को मजबूर हैं।