पत्रकारों से बात करते हुए श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने निम्न बातें कहीं। : 27-08-2015

गुजरात में पुलिस दमन

 भारतीय जनता पार्टी की श्रीमति आनन्दी बेन पटेल के नेतृत्व वाली गुजरात सरकार ने बापू की पवित्र भूमि गुजरात को व्यापक हिंसा, आगजनी, तोड़-फोड़ और हत्या की आग में धकेल दिया है। आज पूरे गुजरात के अंदर व्यापक अराजकता का आलम है। हालात यह है कि 4 शहरों अहमदाबाद, सूरत, राजकोट और महसाना में 48 घंटों से Curfew है।

 एक दर्जन से अधिक शहरों में Paramilitary Forces की 100 से अधिक कंपनिया लगाई गई हैं। चार शहरों के अंदर शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आर्मी को बुलाना पड़ा। 8 निर्दोष व्यक्ति मारे जा चुके हैं। 1000 से अधिक घायल हैं और सैंकड़ो युवक युवतियों को बिना वारंट के गिरफ्तार किया जा चुका है।

 પ્રેસનોટ ડાઉનલોડ કરવા અહીં ક્લિક કરો

Press Note